बद्दी में नॉर्थ इंडिया ओपन बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता संपन्न
बीबीएन, 31 मार्च (निस)
बद्दी नगर निगम क्षेत्र के अमन फिटनेस जिम एंड स्पा द्वारा नॉर्थ इंडिया ओपन बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन सिटी स्क्वेयर मार्केट में किया गया। इस प्रतियोगिता में हिमाचल, चंडीगढ़, जम्मू, दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब के 120 बॉडीबिल्डरों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि अभिषेक गगनेजा (अल्टीमेट जिम सॉल्यूशन, मोहाली) और वरिष्ठ अतिथि अशोक लबाना ने प्रतियोगिता की शोभा बढ़ाई। जज की भूमिका में जस्सी सिंधु, मनोज राणा, लवली शर्मा और सुरेंद्र ठाकुर रहे।
प्रतियोगिता में जगदीप सिंह जागी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 41,000 रुपये का पुरस्कार जीता। उपविजेताओं को 21,000-21,000 रुपये की पुरस्कार राशि दी गई। अमन पंवार ने बताया कि 55 से 85 किग्रा वर्गों में प्रतियोगिता आयोजित हुई।
इस अवसर पर एसपी अशोक वर्मा, श्री राम सेना संयोजक राजेश जिंदल, संदीप सचदेवा, विनोद अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, कपिल शर्मा और गुरचरण सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।