निरमंड पाठशाला को सीबीएससी स्कूलों की सूची से किया बाहर, रोष
पीएम श्री राजकीय राजमाता शांतिदेवी आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमंड जिसे प्रदेश सरकार द्वारा सीबीएससी स्कूल किए जाने वाले स्कूलों की प्रथम सूची में शामिल कर रखा था को अब अचानक इस सूची से बाहर करने को लेकर निरमंड क्षेत्र के स्कूली छात्र-छात्राओं, अभिभावकों व आम लोगों में भारी रोष व्याप्त है। काबिले जिक्र है कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमंड प्रदेश के सबसे पुराने बने स्कूलों में शुमार है तथा यहां पर सीबीएससी के सभी मापदंडों को पूरा करने को लेकर भवन सहित अन्य सभी आधारभूत सुविधाएं मौजूद हैं। परंतु इस के बावजूद भी अचानक इस स्कूल को इस नई शिक्षा प्रणाली को लागू करने को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा बनाई गई सूची से बाहर करना निरमंड क्षेत्र के बच्चों व लोगों के साथ सरासर अन्याय है।
क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र कुमार, निरमंड मंडल भाजपा अध्यक्ष नरोतम ठाकुर, भाजपा आईटी सेल के प्रमुख एरिक कायथ ने एक संयुक्त बयान में बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में भी इस प्रकार की राजनीति करना एक निंदनीय कृत्य है। उन्होंने प्रदेश सरकार को चेताते हुए कहा कि यदि पहली सूची में फिर से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमंड का नाम शामिल न किया गया तो भाजपा इसका कड़ा संज्ञान लेगी। वहीं पीएम श्री राजकीय राजमाता शांतिदेवी आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के छात्र-अभिभावक संघ के अध्यक्ष प्रदीप स्नेही ने बताया कि यह स्कूल सीबीएससी के सभी मापदंडों को पूरा करता है, इसके बावजूद प्रदेश सरकार द्वारा इसे इस सूची से बाहर करना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने सरकार से शीघ्र इस स्कूल को सीबीएससी स्कूलों की सूची में पुनः प्राथमिकता के आधार पर शामिल करने की मांग की है।