मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कुफरी में घोड़ों की संख्या सीमित करने का एनजीटी का आदेश

पारिस्थितिकी को सुधारने के लिए राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) ने शिमला जिले में कुफरी-महासू ट्रेल पर घोड़ों की संख्या सीमित करने का आदेश दिया है। जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव और विशेषज्ञ सदस्य ए सेंथिल वेल द्वारा 14 अक्तूबर को दिए गए...
Advertisement

पारिस्थितिकी को सुधारने के लिए राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) ने शिमला जिले में कुफरी-महासू ट्रेल पर घोड़ों की संख्या सीमित करने का आदेश दिया है। जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव और विशेषज्ञ सदस्य ए सेंथिल वेल द्वारा 14 अक्तूबर को दिए गए इस आदेश में सिफ्यूएंट्स की वहन क्षमता संबंधी पारिस्थितिक पद्धति के आधार पर प्रतिदिन केवल 293 घोड़ों और 2,232 पर्यटकों को अनुमति दी गई है।

यह निर्णय कुफरी आरक्षित वन के क्षरण पर बढ़ती चिंता के बाद आया है, जो कभी अपनी प्राचीन स्की ढलानों और पुरानी बॉलीवुड फिल्मों में अपनी विशिष्ट उपस्थिति के लिए प्रसिद्ध था। वर्षों से, अनियंत्रित घुड़सवारी, अवैज्ञानिक प्रबंधन और अनियंत्रित पर्यटक प्रवाह ने कभी मनोरम रहे इस हिल स्टेशन को पर्यावरणीय आकर्षण का केंद्र बना दिया है। घोड़ों की लीद के ढेर रास्तों पर बिखरे पड़े हैं, और उसके निपटान की कोई व्यवस्था नहीं है।

Advertisement

Advertisement
Show comments