हाटी समुदाय के लिए ऐतिहासिक बना नया साल : वीरेंद्र कश्यप
सोलन, 2 जनवरी (निस) पूर्व सांसद व वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र कश्यप ने कहा कि नया वर्ष हाटी समुदाय के लिए एेतिहासिक बन गया है क्योंकि इस समुदाय को जनजातीय का दर्जा मिल गया है। उन्होंने कहा कि हालांकि केन्द्र...
Advertisement
सोलन, 2 जनवरी (निस)
पूर्व सांसद व वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र कश्यप ने कहा कि नया वर्ष हाटी समुदाय के लिए एेतिहासिक बन गया है क्योंकि इस समुदाय को जनजातीय का दर्जा मिल गया है। उन्होंने कहा कि हालांकि केन्द्र ने यह कानून पांच माह पहले बना दिया था परन्तु क्योंकि प्रदेश सरकार ने इसे लागू करना था, इसलिए कुछ स्पष्टीकरण मांगने के कारण हाटी समुदाय को इंतजार करना पड़ा। पूर्व सांसद ने कहा कि इस कानून के लागू होने से जहां क्षेत्र में विकास तेज होगा, वहीं नौजवानों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण के माध्यम से भी अधिक लाभ मिलेगा।
Advertisement
Advertisement
×