नया वक्फ कानून बेहतरीन कानूनों में से एक : अनुराग
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर मीडिया से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा और कहा कि वे अक्सर ‘भूचाल आएगा, भूकंप आएगा, एटम बम आएगा या हाइड्रोजन बम आएगा’ जैसी चेतावनियां देते हैं, लेकिन हर बार उनके दावे विफल साबित होते हैं। अनुराग ने यह भी सवाल उठाया कि संवैधानिक संस्थाओं पर बार-बार आलोचना क्यों की जाती है। वक्फ बोर्ड के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोलते हुए अनुराग ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा धारा 370 समेत अन्य संशोधनों के माध्यम से जनहित में कदम उठाए गए थे और उसी तर्ज पर नए वक्फ कानून से मुस्लिम समुदाय की संपत्तियों का उचित उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा। सांसद ने नए वक्फ कानून को दुनिया के बेहतरीन कानूनों में से एक करार दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग तीन के कार्यों में देरी और गुणवत्ता पर सवाल उठाए जाने पर उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आगामी तीन महीनों के अंदर राष्ट्रीय राजमार्ग के फेज तीन का कार्य पूर्ण किया जाए। उन्होंने बताया कि प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से कार्यों में विलंब हुआ, लेकिन अब सड़क को आम यातायात के लिए जल्द तैयार किया जाएगा।