मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हमीरपुर चिकित्सा महाविद्यालय में खुलेंगे नेफ्रोलॉजी व न्यूरोलॉजी विभाग : सीएम सुक्खू

हमीरपुर में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा के अनावरण सहित 38 करोड़ के उद्घाटन-शिलान्यास
हमीरपुर में सोमवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करते हुए। -निस
Advertisement

हमीरपुर, 14 अप्रैल (निस)

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य पर जिला मुख्यालय के उपायुक्त कार्यालय परिसर में संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया और लगभग 38 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों के उद्घाटन एवं शिलान्यास किए। इसके उपरांत उपायुक्त कार्यालय परिसर में कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित जाति विभाग द्वारा आयोजित अंबेडकर जयंती समारोह में संविधान निर्माता को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Advertisement

उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने भारतीय संविधान को ऐसी अद्भुत संरचना प्रदान की है, जिससे प्रत्येक नागरिक और समाज के सभी वर्गों का कल्याण एवं उत्थान सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर के जीवन से प्रेरणा लेकर राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर एवं सबसे समृद्ध राज्य बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। वस्तु एवं सेवा कर क्षतिपूर्ति की राशि और 14वें व 15वें वित्त आयोग द्वारा राजस्व घाटा अनुदान में भारी कटौती के कारण उत्पन्न कठिन आर्थिक परिस्थितियों से उबरने के लिए प्रदेश सरकार ने व्यापक कदम उठाए हैं और राज्य की आर्थिक स्थिति में बहुत बड़ा सुधार देखने को मिल रहा है।

सुधार की इस प्रक्रिया में सरकार को प्रदेशवासियों के सहयोग की भी आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल में सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य एवं शिक्षण प्रणाली स्थापित करेगी। हमीरपुर चिकित्सा महाविद्यालय में कार्डियोलॉजी विभाग के बाद अब नेफ्रोलॉजी और न्यूरोलॉजी विभाग भी खोले जाएंगे, जिससे किडनी तथा न्यूरो की समस्याओं से जूझ रहे मरीजों को यहीं पर आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। हमीरपुर में उत्कृष्ट कैंसर केयर संस्थान के लिए पहले ही 85 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। सुक्खू ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी प्रदेश सरकार व्यापक सुधार कर रही है। इस अवसर पर डीसी अमरजीत सिंह, एसपी भगत सिंह ठाकुर व अन्य उपस्थित थे।

Advertisement
Show comments