न गलत परिणाम बर्दाश्त होंगे और न ही बढ़ाई गई फीस : मनीष
नाहन, 29 मई (निस) प्रदेश में विद्यार्थियों के साथ कथित मानसिक प्रताड़ना और आत्महत्या के प्रयासों को लेकर शिक्षा बोर्ड की लापरवाही के खिलाफ ए.बी.वी.पी. ने निर्णायक संघर्ष का एेलान कर दिया है। प्रदेश सहमंत्री मनीष बिरसांटा ने जारी बयान...
Advertisement
नाहन, 29 मई (निस)
प्रदेश में विद्यार्थियों के साथ कथित मानसिक प्रताड़ना और आत्महत्या के प्रयासों को लेकर शिक्षा बोर्ड की लापरवाही के खिलाफ ए.बी.वी.पी. ने निर्णायक संघर्ष का एेलान कर दिया है। प्रदेश सहमंत्री मनीष बिरसांटा ने जारी बयान में कहा कि 17 मई को एक छात्रा ने गलत परिणाम आने पर आत्महत्या का प्रयास किया। वहीं, 22 मई को छात्रा पास घोषित की गई, जो शिक्षा बोर्ड की लापरवाही और संवेदनहीनता को दर्शाता है।
Advertisement
एबीवीपी इसकी स्वतंत्र न्यायिक जांच की मांग करती है, ताकि दोषियों को सजा मिले। साथ ही जिन कर्मचारियों अथवा अधिकारियों की वजह से यह हुआ, उन पर तत्काल प्रशासनिक व कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षा जैसे संवेदनशील क्षेत्र में इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
Advertisement
×