ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

न पूर्व और न वर्तमान सरकार ने की संघ की मांगें पूर्ण : खन्ना

चंबा, 29 मई (निस) हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दीप सिंह खन्ना ने प्रवक्ताओं की मांगों एवं मुद्दों के तहत बृहस्पतिवार को जिला परिषद चंबा सभागार में पत्रकारवार्ता की। खन्ना ने सभी सदस्यों का आभार प्रकट...
Advertisement

चंबा, 29 मई (निस)

हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दीप सिंह खन्ना ने प्रवक्ताओं की मांगों एवं मुद्दों के तहत बृहस्पतिवार को जिला परिषद चंबा सभागार में पत्रकारवार्ता की। खन्ना ने सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए प्रवक्ता वर्ग की लंबित मांगों को आगामी कार्यकाल में प्राथमिकता से उठाने की बात कही। उन्होंने विशेष रूप से पदोन्नति प्रवक्ता वर्ग नाम की औपचारिक मान्यता, एसएमसी शिक्षकों से जुड़ी समस्याएं, और महंगाई भत्ते जैसे मुद्दों को मजबूती से सरकार के समक्ष रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि संघ के गठन से लेकर वर्तमान समय तक कई बार राज्य सरकार के समक्ष प्रवक्ताओं की जायज मांगों को उठाया जा चुका है, जिसमें पूर्व भाजपा नेतृत्व वाली सरकार से भी केवल आश्वासन के अतिरिक्त और कुछ प्राप्त नहीं हुआ। जबकि वर्तमान सरकार ने भी अपने प्रारंभिक कार्यकाल में संघ की मांगों पर गौर फरमाने को कहा था, लेकिन आज दिन तक इस दिशा में में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि महंगाई अपनी चरम सीमा पर है, मगर प्रवक्ताओं को जो भत्ते दिए जा रहे हैं, उस बजट में इजाफा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी गठन पश्चात संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव सचिव से भेंट कर उन्हें मांगों संबंधित रिमाइंडर ज्ञापन सौंपेंगा।

Advertisement