मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

निर्माण कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी : अनुराग

समीरपुर में अनुराग ठाकुर की एनएचएआई अधिकारियों संग अहम बैठक
Advertisement

हमीरपुर, 15 जुलाई (निस)

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को समीरपुर विश्रमगृह में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएचएआई) विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक का उद्देश्य क्षेत्र की बुनियादी ढांचे संबंधी समस्याओं पर गंभीरता से चर्चा करना और उनके शीघ्र समाधान हेतु उचित दिशा-निर्देश देना रहा। ठाकुर ने जनहित से जुड़ी कई आवश्यक बातों को अधिकारियों के समक्ष रखा और उन्हें गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध सड़क निर्माण के लिए निर्देशित किया। सांसद ने स्पष्ट रूप से कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माणाधीन सड़कों का काम तय समयसीमा में पूरा किया जाए और इसमें उच्च गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि सड़क किनारे जिन स्थानों पर सुरक्षात्मक डंगे (रिटेनिंग वॉल्स) नहीं लगे हैं, वहां शीघ्रता से इनका निर्माण किया जाए। बैठक के दौरान अनुराग ठाकुर ने बरसात के समय आम लोगों को आने वाली परेशानियों को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि भारी बारिश में जलजमाव, भूस्खलन और सड़क टूटने जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं, जिनसे स्थानीय लोगों का जनजीवन प्रभावित होता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाए।

Advertisement

Advertisement
Show comments