नेगी 12 से 17 तक किन्नौर जिला के प्रवास पर
राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी 12 से 17 नवम्बर तक किन्नौर जिला के प्रवास पर रहेंगे। राजस्व मंत्री 12 नवंबर को बस अड्डा निचार तथा बहुउद्देशीय भवन निचार का उद्घाटन करेंगे व जन समस्याएं सुनेंगे। जगत सिंह नेगी 13 नवंबर को पंचायत भवन व कुलदेव नारायण सामुदायिक भवन यांगपा-2 का शिलान्यास करेंगे तथा जन समस्याएं सुनेंगे। इसके उपरांत वह हेल्थ वेलनेस सेंटर काफनू, राजकीय प्राथमिक पाठशाला काफनू व सामुदायिक शौचालय ब्लॉक काफनू का लोकार्पण करेंगे और पंचायत भवन काफनू व बास्केटबॉल कोर्ट काफनू का शिलान्यास करेंगे। कैबिनेट मंत्री 14 नवंबर को रिकांग पिओ में जिला स्तरीय मधुमक्खी पालन संगोष्ठी के शुभारंभ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे और इसके उपरांत जिला स्तरीय बाल दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
