सिरमौर में 19 से एनडीआरएफ का आपदा प्रबंधन अभ्यास
नाहन (निस) : जिला सिरमौर में 19 से 31 मई तक राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) की 14वीं बटालियन नालागढ़ द्वारा विभिन्न आपदाओं से निपटने के लिए परिचय एवं मॉक अभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। डीसी प्रियंका वर्मा ने बैठक...
नाहन में सोमवार को एनडीआरएफ के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करतीं डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा। -निस
Advertisement
नाहन (निस) :
जिला सिरमौर में 19 से 31 मई तक राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) की 14वीं बटालियन नालागढ़ द्वारा विभिन्न आपदाओं से निपटने के लिए परिचय एवं मॉक अभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। डीसी प्रियंका वर्मा ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि इस दौरान संवेदनशील क्षेत्रों, अस्पतालों, बाढ़ संभावित क्षेत्रों आदि का सर्वेक्षण किया जाएगा। एनडीआरएफ की टीम 20 से 31 मई तक विभिन्न स्कूलों और औद्योगिक इकाइयों में स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम व मॉक ड्रिल करेगी। कार्यक्रम कालाअंब, मोगीनंद, बनकलां, जुड्डा का जोहड़, अंबोया, सिरमौरी ताल, कमरऊ, शिलाई, नारग और सराहां में आयोजित होंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य आपदाओं से पूर्व तैयारियों को पुख्ता करना और लोगों को जागरूक करना है। बैठक में एनडीआरएफ व जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement
×