Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

माउंट एवरेस्ट फतेह कर लौटी एनसीसी कैडेट कृतिका शर्मा सम्मानित

कॉलेज प्रबंधन ने साहसी बेटी के सम्मान में आयोजित किया समारोह
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नाहन, 25 जून (निस)

श्री गुरु गोविंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में बुधवार को एक सम्मान समारोह आयोजित कर एन.सी.सी. कैडेट कृतिका शर्मा को माउंट एवरेस्ट फतेह करने की असाधारण उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया।

Advertisement

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जगदीश चौहान ने कृतिका का शॉल और पुष्प गुच्छ से अभिनंदन करते हुए कहा कि कृतिका की यह उपलब्धि पूरे राज्य और देश के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने इस सफलता को कठोर परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि यह समारोह न केवल एक वीर बेटी के सम्मान का प्रतीक है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि यदि संकल्प और मेहनत के साथ कोई युवा आगे बढ़े तो वह किसी भी ऊंचाई को छू सकता है। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. सुलक्षना शर्मा, प्रो. विम्मी रानी, डॉ. डी.एस. तोमर, डॉ. जसवंत सैनी, डॉ. प्रदीप तोमर व अध्यापक अभिभावक संघ के उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, कोषाध्यक्ष महेंद्र कपूर, सहसचिव नियति ठाकुर सहित समस्त महाविद्यालय शिक्षक एवं गैर-शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम एन.सी.सी. केयरटेकर ऑफिसर प्रो. संदीप शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। बता दें कि कृतिका शर्मा ने 18 मई को प्रातः 4:45 बजे विश्व की सर्वोच्च चोटी माउंट एवरेस्ट पर विजय प्राप्त की। यह एन.सी.सी. के इतिहास में माउंट एवरेस्ट पर तीसरी उपस्थिति है। इस मौके पर कृतिका शर्मा ने प्रशिक्षण के दौरान आई कठिनाइयों, जोखिमों, शारीरिक और मानसिक चुनौतियों की चर्चा करते हुए बताया कि वह एक कबड्डी खिलाड़ी रही हैं और पर्वतारोहण उनके लिए एक नया अनुभव था। उन्होंने माउंट एवरेस्ट पर भारत का तिरंगा और एन.सी.सी. का ध्वज फहराने को अपने जीवन का स्वप्न साकार होना बताया।

Advertisement
×