नेशनल रैंकिंग की 3 श्रेणियों में नौणी विश्वविद्यालय को मिला स्थान
नयी दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा जारी की गयी राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग ढांचा (एनआईआरएफ) 2025 में तीन श्रेणियों में डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी को स्थान मिला है।
देशभर में कृषि, वानिकी और पशु चिकित्सा विश्वविद्यालयों में नौणी 12वां स्थान पर रहा। कृषि और इससे संबंधित क्षेत्रों की श्रेणी में देशभर के सभी आईसीएआर संस्थाओं में विश्वविद्यालय ने 20वां स्थान हासिल किया है।
विश्वविद्यालय ने निरंतर प्रगति दर्शाते हुए अपने अंकों में सुधार किया है। 2024 में 54.67 अंक से बढ़कर 2025 में 55.53 अंक प्राप्त किए हैं। 17 मानकों में से विश्वविद्यालय ने 9 मानकों में सुधार किया है तथा चार मानकों में पूर्ण अंक बनाए रखे हैं। यह सुधार मुख्यतः छात्र संख्या, प्राध्यापकों की योग्यता और अनुभव, शोध प्रकाशन, प्रकाशनों की गुणवत्ता, क्षेत्रीय विविधता और धारणा जैसे मानकों में बेहतर प्रदर्शन के कारण हुआ है।
विषय-विशेष रैंकिंग के अलावा, नौणी को देशभर के विश्वविद्यालयों की श्रेणी में 101–150 बैंड तथा ओवरऑल श्रेणी में 151-200 बैंड में भी स्थान मिला है।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. राजेश्वर सिंह चंदेल ने कहा कि विश्वविद्यालय इन रैंकिंग में लगातार अच्छा प्रदर्शन करता रहा है, जो बागवानी और वानिकी के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुसंधान और विस्तार कार्यों के प्रति इसकी सतत प्रतिबद्धता को दर्शाता है।