मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

National Safety Day 2025 : रामपुर जल विद्युत स्टेशन बायल में मनाया गया 54 वां सुरक्षा दिवस, कर्मचारियों को दिलवाई शपथ

10 मार्च तक चलने वाले सुरक्षा सप्ताह का भी आगाज किया गया
Advertisement

प्रेम राज काश्यप/हमारे प्रतिनिधि

रामपुर बुशहर, 4 मार्च

Advertisement

एसजेवीएनएल के रामपुर जल विद्युत स्टेशन (412 मेगावाट) में 54 वां सुरक्षा दिवस आज धूमधाम से मनाया गया। इसके साथ ही इस अवसर पर 10 मार्च तक चलने वाले सुरक्षा सप्ताह का भी आगाज किया गया। यह कार्यक्रम रामपुर एचपीएस के बायल स्थित मुख्य कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया।

कर्मचारियों को सुरक्षा की दिलवाई शपथ

परियोजना प्रमुख एवं मुख्य महाप्रबंधक रामपुर एचपीएस विकास मारवाह ने उपस्थित कर्मचारियों को सुरक्षा की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर एनडीआरएफ के माध्यम से आपदा प्रबंधन बचाव विधियों, सीआईएसएफ के माध्यम से विभिन्न अग्नि शामक बचाव विधियों और आपदा बचाव उपकरणों का प्रदर्शन भी किया गया। इसे लेकर विस्तृत जानकारी भी दी गई।

परियोजना प्रमुख ने बताया कि रामपुर एचएचपीएस के विद्युत गृह और सभी कार्य स्थलों पर सुरक्षा के उच्चतम मानकों का पालन किया जा रहा है। कर्मचारियों और आसपास की परियोजना प्रभावित पंचायतों की जनता की सुरक्षा व कल्याण के लिए परियोजना एवं एसजेवीएन का शीर्ष नेतृत्व प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में 4 से 10 मार्च तक परियोजना प्रभावित पंचायतों के महिला मंडलों में गृह सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा और आपातकालीन परिस्थितियों से संबंधित जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।

इसके प्रोत्साहन के लिए लघु नाटिका प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह 2025 का लक्ष्य सुरक्षा संस्कृति को बढ़ावा देना, जागरूकता बढ़ाना, कार्यस्थल दुर्घटनाओं में कमी लाना, सुरक्षा मानदंडों का अनुपालन सुनिश्चित करना, सुरक्षा में तकनीकी नवाचारों को प्रोत्साहित करने के साथ विकसित भारत 2047 के लक्ष्यों का समर्थन करते हुए इस बात पर जोर देना है कि सुरक्षा और कल्याण भारत की आर्थिक और सामाजिक प्रगति में कैसे योगदान करते हैं।

इस मौके पर विभागाध्यक्ष (पीएसआई टीसी एवं सुरक्षा) रौशन कुमार ने बताया कि इस बार के 54 वें राष्ट्रीय सप्ताह का थीम है “सुरक्षा और कल्याण विकसित भारत के लिए महत्वपूर्ण है l” यह थीम 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप है। यह राष्ट्रीय विकास और समृद्धि के आधार के रूप में कार्यस्थलों, सार्वजनिक स्थानों, दैनिक जीवन में सुरक्षा और कल्याण के महत्व को रेखांकित करता है। इस बात पर भी जोर देता है कि सुरक्षा और कल्याण प्रगति के प्रमुख चालक हैं।

इस मौके पर मुख्य अतिथि एवं परियोजना प्रमुख विकास मारवाह, मुख्य महाप्रबंधक बीपी सिंह, सीएमओ डॉ.विवेक आनंद सुरीन, सीआईएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अमरेन्द्र कुमार, एनडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर दयानंद आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे l कार्यक्रम के अंत में प्रबन्धक (सुरक्षा) मनोज कुमार चौहान ने सभी उपस्थित गणमान्य अतिथियों का इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उनका धन्यवाद किया l

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHimachal Pradesh NewsHindi Newslatest newsNational Safety Day 2025National Safety Week 2025Rampur BushahrRampur HPSदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज