नरेश ठाकुर बने नशा निवारण बोर्ड के संयोजक
राज्य नशा निवारण बोर्ड के नवनियुक्त संयोजक एवं सलाहकार नरेश ठाकुर ने अपनी नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया है। शनिवार को जिला मुख्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान नरेश ठाकुर ने कहा कि इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के बखूबी निर्वहन तथा मुख्यमंत्री की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए वह लगातार मेहनत करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने राज्य नशा निवारण बोर्ड के नवनियुक्त संयोजक एवं सलाहकार को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नरेश ठाकुर अपने विद्यार्थी जीवन से ही एनएसयूआई से जुड़े और उसके बाद से ही राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहे हैं। बिट्टू ने कहा कि नरेश ठाकुर की योग्यता एवं समर्पण भाव को देखते हुए ही मुख्यमंत्री सुक्खू ने उन्हें राज्य नशा निवारण बोर्ड के संयोजक एवं सलाहकार के पद पर नियुक्ति दी है।