मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

युवा फिट तो देश हिट की भावना का साकार रूप है नमो युवा रन : जयराम

हिमाचल भाजपा एवं युवा मोर्चा ने रविवार को शिमला में नमो युवा रन कार्यक्रम का आयोजन रिज मैदान से चौड़ा मैदान तक किया। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर एवं लोकप्रिय गायक मोहित चौहान मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे।...
Advertisement
हिमाचल भाजपा एवं युवा मोर्चा ने रविवार को शिमला में नमो युवा रन कार्यक्रम का आयोजन रिज मैदान से चौड़ा मैदान तक किया। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर एवं लोकप्रिय गायक मोहित चौहान मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सन्नी शुक्ल ने की। इस रन में डॉ. सिकंदर कुमार, संजीव कटवाल, बिहारी लाल शर्मा, विधायक रीना कश्यप, विनोद कुमार, बलबीर वर्मा, राजीव सहजल, सुरेश भारद्वाज, संजय सूद, रवि मेहता, तिलक राज शर्मा, कर्ण नंदा, संजीव दृष्टा, चेतन ब्रागटा, केशव चौहान, अरुण फालटा, धीरज गुप्ता, राकेश डोगरा भी उपस्थित रहे।भाजपा प्रदेश महामंत्री संजीव कटवाल ने बताया कि नमो रन में 1500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लेते हुए इस रन को सफल बनाया। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित ‘सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत युवा मोर्चा द्वारा आयोजित ‘नमो युवा रन’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री के युवा फिट तो देश हिट की भावना का साकार रूप ‘नमो युवा रन’ है। नमो युवा रन सिर्फ एक दौड़ नहीं, बल्कि युवाओं के उत्साह, देशभक्ति और स्वस्थ भारत के सपने को साकार करने की पहल है। जयराम ठाकुर ने कहा कि यह रन युवाओं को फिटनेस और स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करता है। यह पहल फिट इंडिया मूवमेंट और खेलेगा इंडिया, जीतेगा इंडिया जैसे अभियानों को और गति देगा। कार्यक्रम में गायक मोहित चौहान ने शिव कैलाशो के वासी, धौली धारों के राजा भजन गाकर युवाओं को मोहित किया।

 

Advertisement

Advertisement
Show comments