नालागढ़ : चिकनी नदी में फंसे दो मजदूर, ग्रामीणों ने बचाई जान
बीबीएन, 14 जुलाई (निस) नालागढ़ के गांव सल्लेवाल में सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब उत्तर प्रदेश के संत राम और महंत राम चिकनी नदी के तेज बहाव में फंस गए। वे रोज की तरह कंपनी जा रहे...
Advertisement
बीबीएन, 14 जुलाई (निस)
नालागढ़ के गांव सल्लेवाल में सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब उत्तर प्रदेश के संत राम और महंत राम चिकनी नदी के तेज बहाव में फंस गए। वे रोज की तरह कंपनी जा रहे थे, लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में हुई भारी बारिश से नदी अचानक उफान पर आ गई।
Advertisement
स्थानीय ग्रामीणों ने व्हाट्सएप के जरिए सूचना प्रसारित की, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। तेज बहाव के कारण बचाव आसान नहीं था, पर गांव के युवाओं ने साहस दिखाते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। युवक लकी और उसकी टीम ने कई रस्सियों को जोड़कर नदी में उतरने का जोखिम उठाया और दोनों मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला। पूर्व फायर ऑफिसर करमचंद ने बताया कि उनके बेटे समेत गांव के युवकों ने सूझबूझ से यह अभियान चलाया।
Advertisement
×