नालागढ़ ट्रक यूनियन ने किया कार्यकारिणी का विस्तार
ट्रक यूनियन नालागढ़ के प्रधान चौधरी विद्या रतन ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सुरजीत सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। नालागढ़ के ट्रक यूनियन के कार्यालय में आयोजित बैठक में यूनियन के प्रधान ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष के अतिरिक्त राजेंद्र सिंह झल्ला, अमरेंद्र सिंह, बृजेश चौधरी, मस्त महोम्मद व कुलदीप सिंह को उपाध्यक्ष, बीर सिंह चंदेल को कोषाध्यक्ष व मनमोहन सिंह को कार्यालय सचिव बनाया है। जल्द ही कार्यकारिणी के सदस्य भी बनाए जाएंगे।
यूनियन के प्रधान चौधरी विद्या रतन ने कहा कि कुछ उद्योग बाहरी राज्यों में जाने वाले सामान को ट्रांसमिंट करते हरियाणा में स्टोर करते हैं, इसे अब यूनियन बर्दाशत नहीं करेगी। इस मौके पर ट्रक यूनियन के चैयरमैन हरभजन सिंह चौधरी, महासचिव जगदीश सिंह जग्गी, सोसायटी के कोषाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, सतनाम सिंह, जगतार सिंह, परमजीत सिंह, हेमराज, हंसराज, राजबीर राजू, जगदीश सिंह, जसंवत सिंह, जितेंद्र सिंह, गुरमीत सिंह समेत ट्रक संचालकों ने भाग लिया।
