नालागढ़ ट्रक आपरेटर यूनियन का विवाद सुलझा
अध्यक्ष को छोड़कर पूरी कार्यकारिणी भंग करने का निर्णय, 28 ननवंबर को होगा चुनाव
आज नालागढ़ स्थित दि ट्रक आपरेटर यूनियन नालागढ़- बद्दी- बरोटीवाला की सामान्य बैठक में लगातार चल रहे विवाद की स्थिति को देखते हुए आम सहमति से अध्यक्ष हरभजन सिंह चौधरी को छोड़कर पूरी कार्यकारिणी को भंग करने का निर्णय लिया गया। 28 ननवंबर 2025 तक नई कार्यकारिणी का गठन होगा। साथ ही सभी साथियों को यूनियन की मजबूती व अधिकारों के लिए मिलकर कार्य करने का आह्वान किया गया। नालागढ़ ट्रक ऑपरेटर यूनियन के विभिन्न मामलों को सुलझाने के सम्बन्ध में आज नालागढ़ में ट्रक यूनियन का जनरल हाउस आयोजित किया गया। इस बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के स्थानीय नेताओं ने भाग लिया। और एक मंच पर इकट्ठे हुए।
बैठक की अध्यक्षता नालागढ़ ट्रक ऑपरेटर यूनियन के प्रधान हरभजन सिंह ने की। दून के विधायक रामकुमार चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि त्याग और बलिदान के उपरांत आज नालागढ़ ट्रक ऑपरेटर यूनियन मज़बूती के साथ युवाओं के लिए रोज़गार व स्वरोज़गार का साधन बन रही है। उन्होंने कहा कि बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ ट्रक ऑपरेटर यूनियन की एकता को कायम रखा जाएगा।
नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा ने इस अवसर पर कहा कि सभी को एकजुट होकर नालागढ़ ट्रक यूनियन के लिए कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि नालागढ़ ट्रक ऑपरेटर यूनियन एशिया की सबसे बड़ी यूनियन है। इसका गठन वर्ष 1952 में किया गया था। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि यूनियन के चुनाव प्रशासन की अध्यक्षता में पारदर्शी ढंग से सम्पन्न करवाए जाएंगे। दून के पूर्व विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने कहा कि यह यूनियन हम सबकी है और वे भी एक मेंबर के नाते ही यहां आये हैं। यूनियन में राजनीति को लेकर कोई जगह नहीं है। इस अवसर पर नालागढ़ के पूर्व विधायक के.एल. ठाकुर एवं लखविंदर सिंह राणा, दून के पूर्व विधायक परमजीत सिंह पम्मी, समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जिंदू, नगर परिषद बद्दी के पूर्व अध्यक्ष मदन लाल चौधरी, समाजसेवी हरप्रीत सिंह सैनी, उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ नरेंद्र आहलूवालिया, विभिन्न विभागों के अधिकारी, नालागढ़ ट्रक आपरेटर यूनियन कार्यकारिणी तथा ट्रक ऑपरेटर उपस्थित थे।