Nahan News गुरुद्वारा श्री दशमेश अस्थान के प्रवेशद्वार का जीर्णोद्धार शुरू
ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री दशमेश अस्थान नाहन के मुख्य प्रवेशद्वार के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ विधायक अजय सोलंकी ने किया। उन्होंने गैंती मारकर निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत की और दरबार साहिब में माथा टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में...
नाहन में गुरुद्वारा श्री दशमेश अस्थान के प्रवेशद्वार के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ करते विधायक अजय सोलंकी। -निस
Advertisement
ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री दशमेश अस्थान नाहन के मुख्य प्रवेशद्वार के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ विधायक अजय सोलंकी ने किया। उन्होंने गैंती मारकर निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत की और दरबार साहिब में माथा टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान अमृत सिंह शाह और सदस्यों ने विधायक सोलंकी को सिरोपा और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। विधायक के साथ आए गणमान्य लोगों को भी कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया।
Advertisement
अजय सोलंकी ने कहा कि गुरुद्वारा श्री दशमेश अस्थान नाहन न केवल धार्मिक बल्कि ऐतिहासिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण स्थल है। उन्होंने बताया कि हाल की बरसात में गुरुद्वारा साहिब का मुख्य प्रवेशद्वार क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसे अब नए और सुदृढ़ रूप में पुनर्निर्मित किया जा रहा है।
इस अवसर पर गुरुद्वारा कमेटी प्रधान अमृत सिंह शाह, कांग्रेस प्रवक्ता रूपेंद्र ठाकुर, रोड सेफ्टी क्लब के प्रधान नरेंद्र तोमर, अनिल शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
Advertisement
