लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने से पहले नड्डा आज करेंगे शिमला व सोलन का तूफानी दौरा
शिमला, 4 जनवरी (हप्र)
लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने से पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को अपने गृह राज्य हिमाचल के शिमला व सोलन जिलों का तूफानी दौरा करेंगे। भाजपा ने सोलन व शिमला दोनों ही जगहों पर जेपी नड्डा का नागरिक अभिनंदन का कार्यक्रम तय किया है। इसके अलावा नड्डा शिमला में प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में भी हिस्सा लेंगे। विधायक एवं भाजपा के शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी सुखराम चौधरी ने आज शिमला में कहा कि जेपी नड्डा का दौरा कार्यकर्ताओं में जोश भरेगा। सुखराम चौधरी ने कहा कि सोलन में होने वाले नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में सिरमौर व सोलन जिलों के 10 हजार से अधिक कार्यकर्ता पहुंचेंगे। शिमला में होने वाले नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में भी करीब 6 हजार भाजपा कार्यकर्ता संगठनात्मक जिला महासू व शिमला से भाग लेंगे। शिमला में भाजपा के मंडल अनुसार खंड भी बनाएं जाएंगे। उन्होंने कहा कि नड्डा के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है और दोनों स्थानों पर मंच सज चुका है।
