Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नाबार्ड देगा हिमाचल को 34490 करोड़ का कर्ज

शिमला (हप्र) नाबार्ड हिमाचल को चालू वित्त वर्ष 2024-25 में 34490 करोड़ रुपए का ऋण देगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को नाबार्ड द्वारा आगामी वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आयोजित क्रेडिट सेमिनार का शुभारंभ करते हुए यह बात...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

शिमला (हप्र)

नाबार्ड हिमाचल को चालू वित्त वर्ष 2024-25 में 34490 करोड़ रुपए का ऋण देगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को नाबार्ड द्वारा आगामी वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आयोजित क्रेडिट सेमिनार का शुभारंभ करते हुए यह बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि नाबार्ड ने राज्य में उपलब्ध संसाधनों और बैंकिंग ढांचे के आधार पर वर्ष 2024-25 के लिए कृषि और सम्बद्ध गतिविधियों, एमएसएमई और अन्य प्राथमिकता क्षेत्र के लिए 34490 करोड़ रुपये की ऋण संभाव्यता योजना तैयार की है। यह वित्त वर्ष 2023-24 के 31971.20 करोड़ के कर्ज से 8 प्रतिशत अधिक है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर नाबार्ड स्टेट फोकस पेपर 2024-25 भी जारी किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×