ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मिस्टिक विलेज खजियार स्विट्जरलैंड से कम नहीं : कमलेश पासवान

केंद्रीय मंत्री ने चखे स्थानीय व्यंजन
चंबा के स्थानीय कलाकारों से मिलते केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान। -निस
Advertisement
खजियार (चंबा) 25 मई (निस)केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने सामुदायिक पर्यटन पर कार्य कर रहे मिस्टिक विलेज खजियार का रविवार को दौरा किया। मिस्टिक विलेज टूरिज्म डेवलपमेंट कमेटी के सदस्यों ने बताया कि करीब नौ गांव के लोग सामुदायिक आधारिक जिम्मेदार पर्यटन से जुड़कर बेहतर कार्य कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने खजियार के प्राकृतिक सौंदर्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि पर्यटन को रोजगार से जोड़ने को लेकर मिस्टिक विलेज की मुहिम भविष्य में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की ओर से सामुदायिक आधारित पर्यटन को लेकर अनोखा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बेहतर कार्यों के लिए नाट आन मैप संस्था के प्रयासों को भी सराहा। चलो चंबा अभियान के बारे में उन्होंने बताया कि यह पर्यटकों को अपने अनछुए पर्यटक स्थलों की ओर आकर्षिक करने का बेहतर प्रयास है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मिस्टिक विलेज खजियार स्विट्जरलैंड से कम नहीं है।

इस दौरान उन्होंने स्थानीय व्यंजनों साग, बबरू, मधरा का स्वाद भी चखा। इस मौके पर ग्राम पंचायत सिंगी के उप-प्रधान अजय शर्मा तथा बीडीसी सदस्य राकेश मौजूद, डीडीओ डीआरडीए ओपी ठाकुर व नीरज, खंड विकास अधिकारी महेश, अधिशाषी अभियंता लोनिवि मंडल डलहौजी अतुल शर्मा, नाट आन मैप से राजेश, रेणु शर्मा, विकास, ज्योति, तनविंदर सिंह, मगनदीप, नवधा, कात्यायनी, दिव्यांशु, फातिमा, वैशनव के अलावा रवि कुमार, अजय कुमार, रजत कुमार, अजय शर्मा, विशाल, परवीन, राजेश कुमार, हरीश कुमार, अमित कुमार, लकी, विपिन, सोनू, मनीष शर्मा, रवि ठाकुर, नितिन गौतम, ऋषि, अरुण, शंकर कुमार, मनीष कुमार, अनूप कुमार, मुकेश कुमार, आदर्श कुमार, काकू शर्मा, सक्षम, विजय शर्मा, अभिषेक शर्मा, राकेश सोनू, नरेंद्र कुमार, यशू शर्मा, अभी शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement

 

 

Advertisement