मंदिर में रहस्यमयी आग : फॉरेंसिक टीम ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
रामपुर बुशहर उपमंडल की शिंगला पंचायत के शनेरी गांव में करोड़ों रुपयों की लागत से नव निर्मित झाहरू नाग मंदिर की कोठी में हाल ही में लगी रहस्यमयी भीषण आग की घटना के बाद फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी जुन्गा की विशेषज्ञ टीम ने मौके का निरीक्षण किया। टीम ने आग लगने के संभावित कारणों की वैज्ञानिक जांच के लिए स्थल से आवश्यक सैंपल एकत्रित किए। एफएसएल टीम के साथ मौके पर डीएसपी रामपुर बुशहर नरेश शर्मा और एसएचओ रामपुर बुशहर समेत पुलिस थाना रामपुर के अधिकारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने मंदिर परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से घटना से संबंधित जानकारी जुटाई। टीम ने मंदिर की राख, दीवारों, और विद्युत उपकरणों से संबंधित नमूने एकत्र किए ताकि यह पता लगाया जा सके कि आग किस कारण से लगी थी।
झाहरू नाग मंदिर की यह चार मंजिला कोठी करोड़ों रुपये की लागत से तैयार की जा रही थी और मंदिर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका था। आग लगने से मंदिर का बड़ा हिस्सा राख में तबदील हो गया।