मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

किसानों के लिए मशरूम प्रशिक्षण शिविर शुरू

धर्मशाला, 14 जुलाई (निस)धर्मपुर में सोमवार से बागवानी विभाग द्वारा पांच दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की गई। डिप्टी डायरेक्टर बागवानी कांगड़ा डॉ. सुरेंद्र सिंह राणा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने किसानों को...
Advertisement

धर्मशाला, 14 जुलाई (निस)धर्मपुर में सोमवार से बागवानी विभाग द्वारा पांच दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की गई। डिप्टी डायरेक्टर बागवानी कांगड़ा डॉ. सुरेंद्र सिंह राणा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने किसानों को स्वरोजगार के रूप में मशरूम की खेती को अपनाने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 में 450 किसानों को 326.5 मीट्रिक टन खाद वितरित की गई और 10 प्रशिक्षण शिविरों में 326 किसानों को प्रशिक्षित किया गया। इस शिविर में मंडी के धरमपुर से 20, कांगड़ा से 25 और हमीरपुर से 2 किसान भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण में कंपोस्टिंग, उत्पादन तकनीक, विपणन और बैंकिंग सहायता की जानकारी दी जाएगी।

Advertisement

डॉ. हितेंद्र पटियाल, डॉ. अनिल ठाकुर, डॉ. राजेश पटियाल, डॉ. हितेश ठाकुर, और सिंपल कुमार व किरण ने भी विशेषज्ञ व्याख्यान दिए। कार्यक्रम मशरूम विकास परियोजना पालमपुर के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

 

Advertisement