Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Mother's love: बिजली के खंभे पर चढ़ गया भालू का बच्चा, बचाने गई मां भी आई करंट की चपेट में  

चंबा, 16 अगस्त (निस) Mother's love: चाहे इंसान हो या जानवर, मां आखिर मां ही होती है। पर्यटन नगरी डलहौजी में एक मादा भालू ने मां ममता का सजीव उदाहरण दिया है। हुआ यूं कि मादा भालू के साथ चल...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
करंट की चपेट में आए भालू व उसके बच्चे को निकालती टीम। वीडियो ग्रैब
Advertisement

चंबा, 16 अगस्त (निस)

Mother's love: चाहे इंसान हो या जानवर, मां आखिर मां ही होती है। पर्यटन नगरी डलहौजी में एक मादा भालू ने मां ममता का सजीव उदाहरण दिया है। हुआ यूं कि मादा भालू के साथ चल रहा नन्‍हा भालू अचानक बिजली के ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया। खंभे पर चढ़ते ही बच्चा करंट की चपेट में आ गया। बच्चे को तड़पता देख मादा भालू भी खुद को नहीं रोक पाई।

Advertisement

मादा भालू अपने बच्चे को बचाने के लिए ट्रांसफार्मर के खंभे पर चढ़ गई। बच्चे को बचाने के चक्कर में वह भी करंट की चपेट में आ गई। इससे दोनों की मौत हो गई। शुक्रवार को सुबह दोनों को मृत अवस्था में खंभे से उतारा गया।

वन्य प्राणी विभाग ने नियमानुसार एक कमेटी का गठन किया। इसमें वन्य प्राणी विभाग के आरओ, वन विभाग के आरओ व कमेटी के कर्मचारियों सहित अन्य को शामिल किया। उनके समक्ष इन दोनों वन्य जीवों का पोस्टमार्टम करवाया गया। उसके उपरांत वीडियोग्राफी की निगरानी में दोनों को जलाया गया, ताकि उनके अवशेषों का किसी प्रकार से गलत इस्तेमाल न हो सके।

मानवीय भूल के कारण गई दो वन्‍य जीवों की जान

कथलग मार्ग पर मानवीय भूल के कारण दो वन्य जीवों को अपनी जान गंवानी पड़ी। बिजली बोर्ड के ट्रांसफार्मर के चारों तरफ यदि सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए होते तो शायद इन वन्य जीवों की जान बच सकती थी। गुरुवार देर रात को जब मादा भालू अपने बच्चे के साथ कथलग मार्ग से गुजर रही थी तो अचानक बच्चा ट्रांसफार्मर के खंभे पर चढ़ गया।

Advertisement
×