पुलिस जिला बद्दी में मासिक अपराध बैठक का आयोजन
बीबीएन (निस) : पुलिस अधीक्षक, बद्दी विनोद धीमान की अध्यक्षता में मासिक अपराध बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा, उप मण्डल पुलिस अधिकारी बद्दी, उप मण्डल पुलिस अधिकारी नालागढ़ व समस्त प्रभारी थाना, प्रभारी चैकियात...
Advertisement
बीबीएन (निस) :
पुलिस अधीक्षक, बद्दी विनोद धीमान की अध्यक्षता में मासिक अपराध बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा, उप मण्डल पुलिस अधिकारी बद्दी, उप मण्डल पुलिस अधिकारी नालागढ़ व समस्त प्रभारी थाना, प्रभारी चैकियात पुलिस अधीक्षक बद्दी व प्रभारी यातायात शामिल हुए। बैठक में पुलिस जिला बद्दी में घटित अपराधों बारे विस्तृत चर्चा की गई तथा इस सन्दर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए। मीटिंग में लम्बित अभियोगों का शीघ्र निपटारा, अपराध निवारक धाराओं में ज्यादा से ज्यादा कार्यवाई एवां शिकायतपत्रों का निपटारा शीघ्र करने पर जोर दिया गया। यह जानकारी ए.एस.पी.बद्दी अशोक वर्मा ने दी।
Advertisement
Advertisement