ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

विद्यार्थियों के मासिक बस किराए में 600 से 700 रुपये की कमी

शिमला, 24 मई (हप्र) शिमला के निजी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को हिमाचल परिवहन निगम ने राहत प्रदान की है। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री जिनके पास कि परिवहन विभाग का जिम्मा भी है ने शनिवार को शिमला में विद्यार्थियों को...
Advertisement

शिमला, 24 मई (हप्र)

शिमला के निजी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को हिमाचल परिवहन निगम ने राहत प्रदान की है। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री जिनके पास कि परिवहन विभाग का जिम्मा भी है ने शनिवार को शिमला में विद्यार्थियों को राहत का ऐलान किया। राहत के तौर पर उन्होंने परिवहन निगम की चार्टेड बसों में सफर करने वाले विद्यार्थियों के मासिक पास की दरों में 600 से 700 रुपए की कमी की घोषणा की। घोषणा के बाद चार्टेड बसों में स्कूल आने जाने वाले विद्यार्थियों को अब 1200 व 1800 रुपए किराया खर्च करना होगा। गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से मुलाकात करने कई अभिभावक सचिवालय पहुंचे। उन्होंने उप मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पास की दरों में कमी करने का आग्रह किया। अभिभावकों के विरोध के बाद सरकार ने इसमें कमी का एलान किया।

Advertisement

पत्रकारों से अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार ने राजधानी शिमला के निजी स्कूल के बच्चों के अभिभावकों को राहत दे दी है। निजी स्कूलों के बच्चों के बस पास की दरों में संशोधन किया गया है। सरकार ने बस पास की दरों में संशोधन के साथ दूरी को भी संशोधित किया है। उन्होंने कहा कि पहले 0 से 5 किलोमीटर तक 1800 रुपए बस पास का किराया तय किया गया था। इसे अब 0.6 किलोमीटर तक 1200 रुपए प्रति माह कर दिया गया है। इसी तरह 6 से 11 किलोमीटर किराए के स्लैब को अब 6 से 12 किलोमीटर कर दिया है। इसका किराया अब 2500 की जगह 1800 रुपए लिया जाएगा। अग्निहोत्री ने कहा कि एक स्लैब में 600 और दूसरे स्लैब में 700 रुपए की कटौती की गई है। अग्निहोत्री ने कहा कि एचआरटीसी शहर के स्कूलों के लिए करीब 42 बसें चला रहा है।

Advertisement