तेंदुए के खतरे से निपटने के लिए निगरानी समिति
रामपुर बुशहर वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रामपुर बुशहर उपमंडल के दत्तनगर क्षेत्र में एक तेंदुए की आवाजाही देखी गई है। यह आवाजाही विशेषकर एसजेवीएन की रामपुर जल विद्युत परियोजना के दत्तनगर में स्थित आवासीय...
Advertisement
रामपुर बुशहर वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रामपुर बुशहर उपमंडल के दत्तनगर क्षेत्र में एक तेंदुए की आवाजाही देखी गई है। यह आवाजाही विशेषकर एसजेवीएन की रामपुर जल विद्युत परियोजना के दत्तनगर में स्थित आवासीय कॉलोनी, डीएवी पब्लिक स्कूल दत्तनगर के आस-पास पाई गई है। इस स्थिति से निपटने और लोगों एवं वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वन विभाग ने एक स्थानीय गश्त एवं निगरानी समिति का गठन किया है। इस समिति में वन विभाग के वनखंडाधिकारी नोगली विपन कुमार एफजीडी दत्तनगर, उदय कुमार एफजीडी झाकड़ी, तारा चंद, एफजीडी झाकड़ी, नीरज कुमार एफजीडी नोगली,राहुल कश्यप वन मित्र नोगली ,विकास वन मित्र दत्तनगर को शामिल किया गया है।
Advertisement
Advertisement