202 किसानों को गेहूं के बीज का पैसा किया जारी : बावा
नालागढ़ के विधायक हरदीप बावा ने बताया कि हलके के 202 किसानों को गेहूं के बीज का पैसा जारी करवा दिया गया है। मंगलवार को विभाग की ओर से किसानों के खाते में करीब 3.50 करोड़ की राशि डाल दी गई है। विधायक हरदीप बावा ने बताया कि किसानों की समस्याओं को सरकार के समक्ष रखा था और विधानसभा में भी इस मामले को उठाया था। कृषि मंत्री ने जल्द गेहूं के बीज का भुगतान करने की बात कही थी जिसे पूरा कर दिया गया है। भविष्य में इस तरह की कोई परेशानी का सामना किसानों को ना करना पड़े इसके लिए विशेष नीति बनाई जाएगी। विधायक ने बताया कि आपदा की इस घड़ी में किसानों की फसलो को काफी नुकसान हुआ है। हलके के किसान अपने नुकसान की जानकारी कृषि विभाग के अधिकारियों को उपलब्ध करवायें। कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं फसलों के नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजी जाएगी और किसानों को फसलों के नुकसान का उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा। प्रदेश सरकार हमेशा से किसानों के प्रति समर्पित रही है।