मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मोदी ने हमेशा प्रदेश के सुख व दु:ख में साथ दिया : अनुराग

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे हिमाचल प्रदेश के लिए घोषित 1500 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता को राज्य के जख्मों पर मरहम बताया है। उन्होंने कहा...
Advertisement

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे हिमाचल प्रदेश के लिए घोषित 1500 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता को राज्य के जख्मों पर मरहम बताया है। उन्होंने कहा कि यह सहायता न केवल आपदा प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्निर्माण के लिए वरदान साबित होगी, बल्कि इससे प्रभावित परिवारों को भी राहत मिलेगी। अनुराग ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का हिमाचल प्रदेश के प्रति विशेष स्नेह और लगाव है। वे हमेशा प्रदेश के सुख-दु:ख में साथ खड़े रहते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का गगल एयरपोर्ट पर पहुंचकर आपदा पीड़ितों से मिलना और उनका दु:ख साझा करना लोगों के मनोबल को और मजबूत करेगा। सांसद ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री का आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ितों को ढांढस बंधाना और प्रदेश को 1500 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता देना, देवभूमि हिमाचल के प्रति उनके अटूट प्रेम का परिचायक है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा ने प्रदेश के ढांचे, सड़कों और घरों को गहरा नुकसान पहुंचाया है, लेकिन प्रधानमंत्री के इस सहयोग से पुनर्निर्माण कार्यों को गति मिलेगी।

Advertisement

Advertisement
Show comments