ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

नाथपा-झाकड़ी पावर हाउस में किया मॉक ड्रिल

रामपुर बुशहर, 27 मई (हप्र) 1500 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता वाली नाथपा-झाकड़ी परियोजना में तैनात सीआईएसएफ की झाकडी इकाई द्वारा ‘पावर हाउस में भारी भूस्खलन और बाढ़ जैसी स्थिति’ विषय पर एसजेवीएन सयंत्र के पावर हाउस टनल में विभिन्न एजेंसियों...
Advertisement

रामपुर बुशहर, 27 मई (हप्र)

1500 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता वाली नाथपा-झाकड़ी परियोजना में तैनात सीआईएसएफ की झाकडी इकाई द्वारा ‘पावर हाउस में भारी भूस्खलन और बाढ़ जैसी स्थिति’ विषय पर एसजेवीएन सयंत्र के पावर हाउस टनल में विभिन्न एजेंसियों के साथ मॉक अभ्यास का आयोजन किया गया, जिसमें एसजेवीएन सुरक्षा विभाग व प्रबन्धन वर्ग, सीआईएसएफ, एनडीआरएफ, स्टेट एडमिनिस्ट्रेटिव, स्टेट पोलिस व हिमाचल फायर सर्विस ने सयुक्त रूप से मॉक अभ्यास किया। सहायक कमांडेंट अमरेंद्र कुमार, सीआईएसएफ आरआई धरम सिंह, सीआईएसएफ फायर इंस्पेक्टर रवि रत्नायके, एनडीआरएफ इंस्पेक्टर नीरज भारती, एसएचओ झाकड़ी सुनील दत्त नेगी व सुरेश कुमार, हिमाचल फायर सर्विस आईसी रामपुर किशन राव व प्रोजेक्ट हॉस्पिटल झाकड़ी ने मॉक अभ्यास में अपनी-अपनी टीम के साथ भाग लिया। इन सभी टीमों ने मिलकर भारी भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हुई टनल में राहत व बचाव कार्य का अभ्यास किया एवं अपने रेस्क्यु व सुरक्षा उपकरणों का अच्छी तरह से प्रयोग किया।

Advertisement

इस दौरान एसजेवीएन परियोजना प्रमुख आशुतोष बहुगुणा, सीआईएसएफ इकाई प्रभारी उप कमांडेंट कौशलेन्द्र सिंह, प्रोजेक्ट हॉस्पीटल झाकड़ी प्रमुख रूपेश पारपे सहायक कमांडेंट अमरेंद्र कुमार, एसजेवीएन पावर हाउस जीएम राजीव कपूर, सुरक्षा विभाग प्रमुख सोनी कुमार, नायब तहसीलदार रामपुर बुशहर सुरेश नेगी ने सभी टीमों के कार्यों को बारीकी से परखा।

Advertisement