आपदा में राहत पहुंचाने निकली मोबाइल स्वास्थ्य वैन : अनुराग
हमीरपुर, 8 जुलाई (निस)
प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने कई ज़िलों को बुरी तरह प्रभावित किया है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र सहित मंडी ज़िले के धर्मपुर और थुनाग जैसे इलाकों में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस संकट की घड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने अस्पताल-सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की मोबाइल मेडिकल वैनों को राहत और बचाव कार्यों में तत्परता से लगाने का निर्णय लिया। अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को बताया कि इन वैनों ने धर्मपुर और थुनाग में बाढ़ व बारिश से प्रभावित लोगों तक राहत सामग्री, ज़रूरी दवाएं और महिलाओं के लिए सेनेट्री पैड वितरित करने का कार्य आरंभ कर दिया है। इसके अलावा बीमारों की जांच और प्राथमिक उपचार की सुविधा भी इन वैनों के माध्यम से दी जा रही है। ठाकुर ने आश्वस्त किया कि आवश्यकता पड़ने पर सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की और वैनें प्रदेश के अन्य दूर-दराज़ के क्षेत्रों में भेजी जाएंगी ताकि अधिक से अधिक लोगों को मदद मिल सके।