विधायक सोलंकी ने किया बिक्रमबाग पंचायत का दौरा
स्थानीय विधायक अजय सोलंकी ने रविवार को बिक्रमबाग पंचायत के मंडेरवा गांव का दौरा किया। इस मौके पर विधायक ने स्थानीय निवासियों के साथ विस्तारपूर्वक संवाद किया और उनकी पेयजल, सड़क, बिजली, किसानों से जुड़े मुद्दे, आवागमन संबंधी समस्याओं समेत...
Advertisement
स्थानीय विधायक अजय सोलंकी ने रविवार को बिक्रमबाग पंचायत के मंडेरवा गांव का दौरा किया। इस मौके पर विधायक ने स्थानीय निवासियों के साथ विस्तारपूर्वक संवाद किया और उनकी पेयजल, सड़क, बिजली, किसानों से जुड़े मुद्दे, आवागमन संबंधी समस्याओं समेत सामाजिक कल्याण योजनाओं से जुड़े मामलों को गंभीरता से सुना गया। उन्होंने कई मामलों का मौके पर त्वरित समाधान किया, जबकि शेष समस्याओं के निवारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक एवं समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश जारी किए। ग्रामीणों की मुख्य और बहुप्रतीक्षित मांग मंडेरवा नदी पर निर्माणाधीन पुल के कार्य को शीघ्र शुरू करवाने की थी। विधायक ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए व्यक्तिगत रूप से पुल स्थल का निरीक्षण किया।
Advertisement
Advertisement
