विधायक सोलंकी ने गिरि योजना के पाइप लाइन का लिया जायजा
जिला मुख्यालय नाहन में पिछले कुछ दिनों से जारी पेयजल संकट को देखते हुए बृहस्पतिवार को विधायक अजय सोलंकी रामाधौण पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गिरि उठाऊ पेयजल योजना की क्षतिग्रस्त पाइप लाइन का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम राजीव संख्यान और जलशक्ति विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
दरअसल, इस योजना की मुख्य पाइप लाइन (राइजिंग मैन) हाल ही में भारी बारिश के कारण रामाधौण क्षेत्र में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है, जिससे शहर में पानी की गंभीर समस्या पैदा हुई है। निरीक्षण के दौरान विधायक ने पाया कि मुख्य पाइप लाइन 25 से भी अधिक जगहों से टूटी हुई है। पिछले दिनों लगातार बारिश से यहां जमीन धंसने के कारण पाइपलाइन बार-बार क्षतिग्रस्त हो रही है, जहां जल शक्ति विभाग के अधिकारी और कर्मचारी युद्ध स्तर पर इसकी मरम्मत में जुटे हैं।
विधायक ने कहा कि कल शाम तक लाइन की टेस्टिंग हो जाएगी और जल्द ही पानी की आपूर्ति सामान्य होगी। सोलंकी ने बताया कि संकट की इस घड़ी में लोगों को राहत देने के लिए फिलहाल दूसरी योजनाओं से करीब 35 लाख लीटर पानी शहर में पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए। उन्होंने बताया कि सरकार ने नाहन की पेयजल योजना के लिए 3 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है। इस राशि से शहर में 3 नए पानी के टैंक बनाए जाएंगे। पुरानी पाइप लाइनों को बदला जाएगा और रामाधौण क्षेत्र में बार-बार टूट रही पाइप लाइन को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट किया जाएगा। इस दौरान विधायक ने कुछ लोगों द्वारा पानी के मुद्दे पर की जा रही राजनीति की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि शहर के पानी को रोककर राजनीति करना सबसे बड़ा पाप है और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने विभाग के उन कर्मचारियों की भी सराहना की, जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर दिन-रात काम किया, ताकि शहर की प्यास बुझाई जा सके। विधायक ने लोगों से भी अपील की कि यह एक प्राकृतिक आपदा है और ऐसी स्थिति में धैर्य बनाए रखना आवश्यक है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाएगा।