अर्की कॉलेज में विधायक संजय अवस्थी ने नवाजे मेधावी छात्र
अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि शिक्षा ही वास्तविक अर्थों में सर्वोत्तम धन है और प्रदेश सरकार हिमाचल के प्रत्येक युवा को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने को प्रतिबद्ध है।
संजय अवस्थी सोमवार को अर्की के राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को राजनीति को अपना लक्ष्य बनाने की ओर भी ध्यान देना चाहिए।
आज का युवा बेहतर सोच और तकनीक का जानकार है और राजनीति के माध्यम से युवा देश और प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाने में बेहतर भूमिका निभा सकते हैं। विधायक ने समारोह के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय प्रबंधन एवं समस्त विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थी अपनी संपूर्ण ऊर्जा व समय का सदुपयोग अपने भविष्य निर्माण में करें। उन्होंने महाविद्यालय प्रबंधन को अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की।
विधायक ने इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इससे पूर्व राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय अर्की की प्राचार्या सुनीता शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। विधायक ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी और सम्बन्धित अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश कश्यप, नगर पंचायत अर्की के उपाध्यक्ष पदम देव कौशल व पार्षदगण, ग्राम पंचायत चम्यावल की प्रधान निर्मला देवी, कांग्रेस पार्टी के राजेन्द्र रावत, अभिभावक-प्राध्यापक संघ की अध्यक्ष ममता शर्मा व उपाध्यक्ष ज्योति गुप्ता, छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष भीम सिंह ठाकुर, विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित अध्यापक व विद्यार्थी इस अवसर पर उपस्थित थे।