विधायक हरदीप सिंह बावा ने किया स्वास्थ्य केंद्र के भवन का उद्घाटन
बीबीएन, 20 मई (निस)
नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा ने पहाडी इलाके की ग्राम पंचायत साई चडोग में 28 लाख रुपए की लागत से बनाए गए आयुष विभाग के आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का उद्घाटन किया। विधायक ने पढ़वाह गांव के लिए जाने वाली सड़क का उदघाटन भी किया। इस दौरान विधायक ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं और अधिकारियों को जल्द समस्याएं दूर करने के निर्देश जारी किए। विधायक ने जनता की मांग पर चड़ोग गांव को जाने वाली सड़क को पक्का करने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जल्द टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर कार्य शुरू करने व जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को पेयजल समस्या दूर करने के निर्देश दिए। इस मौके पर आयुष चिकित्साधिकारी डाक्टर नीरज, लोक निर्माण विभाग के एस.डी.ओ. ईश्वर शर्मा, जेई राजेंद्र महाजन, जितेंदर कुमार, अमर सिंह ठाकुर, विनय सिंह, अमरजीत, प्रधान बीर सिंह, रणवीर सिंह, समाजसेवी मास्टर राम किशन, मास्टर सतपाल शर्मा, गंगाराम, स्टार मोहम्मद, रमजान खान बशीर खान, वार्ड पंच रजनी आदि उपस्थित रहे।