विधायक हरदीप बावा ने रवाना की राहत सामग्री
नालागढ़ के छोटे साहिबजादे वेल्फेयर सोसायटी झिड़ीवाला की ओर से मंडी जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्र के लिए राहत सामग्री भेजी। विधायक हरदीप बावा और एस.डी.एम. राज कुमार ने राहत सामग्री से भरे वाहन को रवाना किया। विधायक ने बताया...
Advertisement
नालागढ़ के छोटे साहिबजादे वेल्फेयर सोसायटी झिड़ीवाला की ओर से मंडी जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्र के लिए राहत सामग्री भेजी। विधायक हरदीप बावा और एस.डी.एम. राज कुमार ने राहत सामग्री से भरे वाहन को रवाना किया। विधायक ने बताया कि सोसाइटी की ओर से 100 तिरपाल, 100 गद्दे, 100 कंबल, महिला व पुरुष के सूट व जूते, 20 बैग बासमती चावल समेत अन्य सामान भेजा गया। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में सबका दायित्व बनता है कि पीड़ित लोगों की सहायता के लिए आगे आएं। इस मौके पर सोसाइटी के प्रधान नरेन्द्र सिंह, उपप्रधान जरनैल सिंह, रेडू की प्रधान राज कुमारी, उपप्रधान मंगल सिंह आदि उपिस्थत रहे।
Advertisement
Advertisement
×