Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विधायक हरदीप बावा ने रवाना की राहत सामग्री

नालागढ़ के छोटे साहिबजादे वेल्फेयर सोसायटी झिड़ीवाला की ओर से मंडी जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्र के लिए राहत सामग्री भेजी। विधायक हरदीप बावा और एस.डी.एम. राज कुमार ने राहत सामग्री से भरे वाहन को रवाना किया। विधायक ने बताया...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
विधायक हरदीप बावा और एसडीएम राज कुमार राहत सामग्री से भरे वाहन को रवाना करते हुए। -निस
Advertisement

नालागढ़ के छोटे साहिबजादे वेल्फेयर सोसायटी झिड़ीवाला की ओर से मंडी जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्र के लिए राहत सामग्री भेजी। विधायक हरदीप बावा और एस.डी.एम. राज कुमार ने राहत सामग्री से भरे वाहन को रवाना किया। विधायक ने बताया कि सोसाइटी की ओर से 100 तिरपाल, 100 गद्दे, 100 कंबल, महिला व पुरुष के सूट व जूते, 20 बैग बासमती चावल समेत अन्य सामान भेजा गया। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में सबका दायित्व बनता है कि पीड़ित लोगों की सहायता के लिए आगे आएं। इस मौके पर सोसाइटी के प्रधान नरेन्द्र सिंह, उपप्रधान जरनैल सिंह, रेडू की प्रधान राज कुमारी, उपप्रधान मंगल सिंह आदि उपिस्थत रहे।

Advertisement
Advertisement
×