मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अनशन पर डटे MLA चंद्रशेखर, समर्थन देने पहुंचे 2 और कांग्रेस विधायक; मेडिकल रख रही स्वास्थ्य पर कड़ी नजर

निर्माण कार्यों की कथित लापरवाही के विरोध में किया जा रहा है
Advertisement

अवाहदेवी चौक पर कांग्रेस विधायक चंद्रशेखर का अनिश्चितकालीन अनशन लगातार जारी है। भूख हड़ताल पर बैठे विधायक को रविवार को दो और कांग्रेस विधायकों का समर्थन मिला। विधायक सुरेश कुमार और कैप्टन रंजीत सिंह रविवार को सत्याग्रह स्थल पहुंचे और चंद्रशेखर का कुशलक्षेम पूछा।

यह अनशन नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा मंडी और हमीरपुर जिलों में चल रहे निर्माण कार्यों की कथित लापरवाही के विरोध में किया जा रहा है। प्रभावित परिवार भी लगातार सत्याग्रह पर डटे हुए हैं। विधायक कैप्टन रंजीत सिंह ने कहा कि चंद्रशेखर का कदम केवल विरोध नहीं, बल्कि जनहित का महत्वपूर्ण प्रयास है। कंपनी की लापरवाही से कई परिवारों के घर और आजीविका प्रभावित हुए हैं।

Advertisement

यह सिर्फ निर्माण कार्य की समस्या नहीं, बल्कि लोगों की जिंदगी और भविष्य का सवाल है। इससे पहले गत सांय सीएमओ मंडी की देखरेख में मेडिकल टीम ने चंद्रशेखर की बिगड़ती तबीयत पर चिंता व्यक्त की थी। सीएमओ डॉ. दीपाली शर्मा ने बताया कि पारिवारिक सहमति और चिकित्सकीय सावधानियों के तहत उन्हें मेडिकल ड्रिप लगाई गई है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी कर रही है। उधर, समर्थकों ने सरकार और एनएचएआई से जल्द ठोस कदम उठाने की मांग की है ताकि प्रभावित परिवारों को राहत मिल सके।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHamirpur newsHealth Departmenthimachal newsHindi Newslatest newsMLA Captain Ranjit SinghMLA ChandrashekharMLA Chandrashekhar hunger strikeMLA Suresh Kumarकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार

Related News

Show comments