मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विधायक बावा ने लिया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा

नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा ने ढांग निहली पंचायत के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया और अधिकारियों को राहत व पुनर्निर्माण कार्यों के निर्देश दिए। उन्होंने कंगनवाल गांव के झूला पुल का निरीक्षण कर...
नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा ढांग निहली पंचायत के बाढ़ प्रभावित गांवों में ग्रामीणों से बातचीत करते हुए। -निस
Advertisement

नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा ने ढांग निहली पंचायत के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया और अधिकारियों को राहत व पुनर्निर्माण कार्यों के निर्देश दिए। उन्होंने कंगनवाल गांव के झूला पुल का निरीक्षण कर भूमि कटाव रोकने हेतु क्रेटवाल लगाने का प्रस्ताव तैयार करने को कहा। इस दौरान मकान बह जाने पर प्रभावित रामलोक को मौके पर 10,000 रुपये की राशि दी गई, जबकि सरकार की ओर से1.30 लाख का मुआवजा स्वीकृत किया गया। ढांग ऊपरली गांव में चिकनी खड्ड से हुए नुकसान का निरीक्षण कर उन्होंने विभागीय अधिकारियों को शीघ्र एस्टीमेट भेजने को कहा। विधायक ने आश्वस्त किया कि सभी प्रभावितों को मुआवजा मिलेगा और मरम्मत व पुनर्निर्माण कार्य जल्द शुरू किए जाएंगे।

Advertisement
Advertisement
Show comments