मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विधायक आशीष ने डीसी, मुख्य अभियंता को सौंपा ज्ञापन

पुराने पुल डिस्मेंटल करने से यातायात बाधित होने की जताई आशंका
हमीरपुर में बृहस्पतिवार को विधायक आशीष शर्मा उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए। निस
Advertisement

Advertisement

 

 

विधायक आशीष शर्मा ने आज उपायुक्त एवं मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें विधानसभा क्षेत्र के तहत प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत स्वीकृत दो पुलों के निर्माण से पहले मौजूदा पुलों को डिस्मेंटल न करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि जमली खड्ड और गुधवीं खड्ड पर बनने वाले दो नए पुलों के लिए कुल 722.44 लाख रुपए का बजट स्वीकृत हुआ है। विभाग पुराने पुलों को तोड़कर नए पुलों का निर्माण करने की योजना बना रहा है, जिससे हमीरपुर से जाहू वाया लंबलू मार्ग पर हजारों वाहनों की आवाजाही बाधित हो जाएगी। विधायक ने कहा कि यह मार्ग हमीरपुर मुख्यालय को जोड़ने वाला एकमात्र सीधा संपर्क मार्ग है, जिसका उपयोग रोजाना सरकारी व निजी कर्मचारी, मेडिकल कॉलेज, स्कूल व कॉलेजों के छात्र तथा आम लोग करते हैं। यदि पुलों को पहले ही डिस्मेंटल कर दिया गया तो लोगों को लंबा चक्कर काटकर वैकल्पिक मार्गों से गुजरना पड़ेगा, जिससे समय व ईंधन की खपत दोनों बढ़ेगी। उन्होंने विभाग से आग्रह किया कि पहले साथ लगती भूमि का अधिग्रहण कर नए पुलों का निर्माण किया जाए और पुराने पुल तब तक यथावत रखे जाएं ताकि यातायात सुचारु बना रहे।

आशीष शर्मा ने सड़क विस्तारीकरण की धीमी रफ्तार पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (भाग-3) के तहत हमीरपुर से जाहू वाया लंबलू सड़क के विस्तारीकरण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। बार-बार सड़क को बंद करने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है, लेकिन निर्धारित अविध में कार्य पूरा नहीं हो पाया है। उन्होंने मांग की कि विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार को इस कार्य को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए जाएं तथा कम से कम सड़क के एक हिस्से को तुरंत यातायात के लिए खोला जाए, ताकि एंबुलेंस, स्कूल बसें और अन्य वाहन निर्बाध आवाजाही कर सकें। विधायक ने कहा कि यह मामला जनहित से जुड़ा है। इसलिए संबंधित विभाग प्राथमिकता के आधार पर ठोस कदम उठाए। उन्होंने विश्वास जताया कि यदि प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की तो क्षेत्र की जनता को बड़ी राहत मिलेगी। इस मौके पर पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

 

 

 

 

Advertisement
Show comments