मिशन शक्ति जागरूकता अभियान संपन्न
'बेटियों का सम्मान समाज का अभिमान' नारे को जमीनी स्तर पर सार्थक सिद्ध करने के उद्देश्य से जनजातीय जिला किन्नौर में संकल्प मिशन शक्ति के अंतर्गत चलाए गए 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान का समापन शुक्रवार को जिला के स्किबा...
किन्नौर जिला के स्कीबा गांव में मिशन शक्ति के तहत आयोजित दस दिवसीय शिविर में मौजूद आयोजक व अन्य। -निस
Advertisement
'बेटियों का सम्मान समाज का अभिमान' नारे को जमीनी स्तर पर सार्थक सिद्ध करने के उद्देश्य से जनजातीय जिला किन्नौर में संकल्प मिशन शक्ति के अंतर्गत चलाए गए 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान का समापन शुक्रवार को जिला के स्किबा गांव में किया गया।समापन अवसर पर अधिवक्ता दीपक नेगी ने पोस्टर-एक्सपर्ट माध्यम से महिला एवं बाल कल्याण योजनाओं- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, विधवा पुनर्विवाह योजना, बेटी है अनमोल योजना तथा शगुन योजना की जानकारी विस्तारपूर्वक दी। कार्यक्रम के दौरान यह संदेश दिया गया कि बेटियां केवल परिवार की नहीं बल्कि पूरे समाज की शक्ति हैं। उन्हें शिक्षा, समान अवसर और सम्मान देकर ही वास्तविक सशक्तिकरण संभव है। लोगों से आह्वान किया गया कि वे बेटों और बेटियों के बीच भेदभाव समाप्त कर, समानता और जागरूकता के वातावरण को मजबूत बनाएं। इस अवसर पर महिला मंडल की प्रधान सुजाता, बाल विकास अधिकारी कल्पा सुभद्रा कुमारी, जिला मिशन संयोजक ईश्वर भगती, संरक्षण अधिकारी मीरा देवी तथा जेंडर स्पेशलिस्ट माला भगती उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement