सोलन से गायब हुई नाबालिग नेरवा में सुरक्षित बरामद
सोलन थाना के तहत एक 11 वर्षीय नाबालिग बिना बताए कहीं चली गई थी। परिजनों ने पहले तो अपने स्तर पर खोजबीन की, लेकिन जब नहीं पता चला को इसकी शिकायत महिला थाना सोलन में करवाई। पुलिस ने शिकायत मिलने...
Advertisement
सोलन थाना के तहत एक 11 वर्षीय नाबालिग बिना बताए कहीं चली गई थी। परिजनों ने पहले तो अपने स्तर पर खोजबीन की, लेकिन जब नहीं पता चला को इसकी शिकायत महिला थाना सोलन में करवाई।
पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए नाबालिगाको शिमला जिला के नेवा से बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने प्राप्त जानकारी के अनुसार जांच के दौरान 10 अगस्त को महिला थाना की पुलिस टीम द्वारा गुम हुई नाबालिगा को शिमला जिला के चौपाल के नेरवा क्षेत्र से बरामद करके सुरक्षित उसके परिवार के हवाले किया। जांच के दौरान पाया गया की नाबालिग अपनी मां की डांट के कारण घर से बिना बताए अपनी मौसी के लड़के के साथ नेरवा (चौपाल) चली गई थी जहां पर यह दोनों एक सेब के बगीचे में चौकीदारी का काम कर रहे थे।
Advertisement
Advertisement