चंबा का मिंजर मेला 27 से, विस अध्यक्ष पठानिया ने की समीक्षा
चंबा, 7 जुलाई (निस)
अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला की व्यवस्थाओं से संबंधित कार्य प्रगति के संदर्भ में सोमवार को जिला मुख्यालय चंबा के बचत भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने की। बैठक में मेले के दौरान प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों, मिंजर मेले के दौरान होने वाले व्यय व आय, परिवहन, यातायात आदि के संबंध के विस्तृत चर्चा की गई। पठानिया ने कहा कि मिंजर मेला जिला चंबा की प्राचीन समृद्ध संस्कृति तथा समाज के विभिन्न वर्गों के आपसी मेल मिलाप व आपसी भाईचारे का भी प्रतीक है। उन्होंने कहा कि मेले के मूल स्वरूप व सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखना हम सब का दायित्व है। उन्होंने जिला के सभी प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि मिंजर मेले की तैयारियों में कोई भी कमी न रहे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मिंजर मेले के दौरान 4 हिमाचली, दो पंजाबी सांस्कृतिक तथा दो बॉलीवुड संध्याएं आयोजित होंगी। बैठक में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला श्रावण मास के दूसरे रविवार से अगले रविवार तक मनाया जाता है। इस वर्ष यह परंपरानुसार 27 जुलाई से 3 अगस्त, 2025 तक चौगान में मनाया जाएगा।
मेले के दौरान व्यापारिक गतिविधियों की अवधि पूर्व की प्रथा के अनुसार 15 दिनों तक होगी। बैठक में विधानसभा क्षेत्र चंबा के विधायक नीरज नैयर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा व कुलबीर सिंह राणा, विभिन्न समितियों के संयोजक व सदस्य उपस्थित थे।