मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने रामपुर बुशहर में सुनी लोगों की समस्याएं
रामपुर बुशहर,17 मई (हप्र)
लोक निर्माण विभाग एवं शहरी विकास विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज रामपुर बुशहर में उपमंडल के दूरदराज क्षेत्रों से आए लोगों की शिकायतें व समस्याएं सुनीं। लोक निर्माण विभाग मंत्री आज दोपहर बाद अपने एक दिवसीय प्रवास पर रामपुर बुशहर के राज दरबार पहुंचने पर यहां उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया व हिमाचल पुलिस द्वारा इस अवसर पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मंत्री ने उनसे अपनी शिकायतों व समास्याओं को लेकर मिलने आए लोगों को आश्वासन दिया कि उनके समास्याओं का शीघ्र निदान किया जाएगा।
उन्होंने इस अवसर पर कई समस्याओं का सम्बन्धित विभागों को शीघ्र समाधान करने के निर्देश भी दिये । लोक निर्माण मंत्री 18 मई को नारकंडा के हाटु मन्दिर में दर्शन कर पूजा पाठ करेंगे। स्थानीय विधायक एवं हिमाचल प्रदेश राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष नन्द लाल, पंचायत समिति रामपुर बुशहर के अध्यक्ष आशीष कायथ व विभिन्न विभागों के अधिकारी व पार्टी कार्यकर्ता इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित थे।