मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सोलन में लगभग 116 करोड़ रुपये की खनिज निधि : अवस्थी

सोलन, 9 अक्तूबर (निस) मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक आयोजित की गई। संजय अवस्थी ने कहा कि जिला सोलन में लगभग 116 करोड़ रुपये की खनिज निधि है,जिसके तहत कुल...
Advertisement

सोलन, 9 अक्तूबर (निस)

मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक आयोजित की गई। संजय अवस्थी ने कहा कि जिला सोलन में लगभग 116 करोड़ रुपये की खनिज निधि है,जिसके तहत कुल 508 परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं। इसमें सेे 116 परियोजनाओं का कार्य पूर्ण हो चुकी हैं तथा 98 परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि 280 परियोजनाओं का कार्य शीघ्र आरम्भ कर दिया जाएगा। संजय अवस्थी ने कहा कि ट्रस्ट का उद्देश्य खनन प्रभावित क्षेत्रों में विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं को लागू करना है। उन्होंने कहा कि खनन प्रभावित क्षेत्रों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि पांच किलोमीटर दायरे के भीतर आने वाले क्षेत्र प्रत्यक्ष और पांच से 15 किलोमीटर के दायरे में आने वाले क्षेत्र को अप्रत्यक्ष घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस निधि का उपयोग प्रभावित क्षेत्रों के लोगों का विकास करना है। बैठक में गत वर्षों में खनिज निधि के तहत हुए विकास कार्यों तथा 300 से अधिक नई परियोजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर कसौली विधायक विनोद सुल्तानपुरी तथा नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा ने भी अपने विचार रखे। डीसी सोलन एवं अध्यक्ष खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट मनमोहन शर्मा ने बैठक का संचालन किया।

Advertisement

Advertisement
Show comments