Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कांगड़ा में भूकंप के हल्के झटके

हिमाचल प्रदेश में लगातार बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं के बीच सोमवार रात कांगड़ा जिले में भूकंप के हल्के झटकों ने लोगों को दहला दिया। रिक्टर पैमाने पर 3.9 तीव्रता का यह भूकंप रात 9.28 बजे दर्ज किया...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हिमाचल प्रदेश में लगातार बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं के बीच सोमवार रात कांगड़ा जिले में भूकंप के हल्के झटकों ने लोगों को दहला दिया। रिक्टर पैमाने पर 3.9 तीव्रता का यह भूकंप रात 9.28 बजे दर्ज किया गया।

भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र, शिमला के अनुसार, इसका केंद्र धर्मशाला से 5.4 किलोमीटर पूर्व, 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। हालांकि जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन अचानक आए इन झटकों से लोग घरों से बाहर निकल आए।भूकंप के झटकों से उत्पन्न आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने तुरंत भूकंप सुरक्षा और आपदा प्रबंधन उपायों को मज़बूत करने के निर्देश जारी किए। जिला दण्डाधिकारी हेमराज बैरवा ने सभी संस्थानों को दो दिनों के भीतर ‘ड्रॉप, कवर एंड होल्ड’ अभ्यास कराने और उसकी रिपोर्ट व तस्वीरें जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को भेजने के आदेश दिए। साथ ही, एक सप्ताह के भीतर महत्वपूर्ण परिसंपत्तियों, भवनों और जीवन रेखा अवसंरचना का त्वरित सुरक्षा ऑडिट करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।

Advertisement

प्रशासन ने कहा है कि सभी संस्थान आपातकालीन संचार प्रोटोकॉल अपडेट करें, निकासी योजनाओं का अभ्यास करें और प्राथमिक उपचार, अग्नि सुरक्षा व बचाव उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त सुरक्षित सभा स्थलों की पहचान कर प्रमुख कर्मचारियों और स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण देने पर भी जोर दिया गया है। इस बीच, मौसम विभाग ने कांगड़ा जिले में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। हेमराज बैरवा ने संस्थानों से आह्वान किया कि वे जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से प्रत्येक सदस्य को भूकंप से पहले, दौरान और बाद में सुरक्षित तरीके से कार्य करने की जानकारी दें।

Advertisement
×