Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कालका हलके की समस्याओं के संबंध में सीएम को भेजा ज्ञापन

कहा- कांग्रेस नेता विजय बंसल ने कहा-सरकार की बेरुखी और प्रशासन की अनदेखी से लंबित हैं परियोजनाएं
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
विजय बंसल।

कालका (पंचकूला), 8 दिसंबर (हप्र)

कालका हलके की समस्याओं से क्षुब्ध होकर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव विजय बंसल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर कालका हलके में पिछले कई वर्षों से स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार सहित अन्य जन सुविधाओं से जुड़ी लंबित विभिन्न परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने की मांग की है। बंसल ने आरोप लगाते हुए कहा कि राजनीतिक उपेक्षा का शिकार रहे कालका क्षेत्र में कमजोर नेतृत्व होने के कारण और भाजपा सरकार की बेरुखी और प्रशासन की अनदेखी के कारण लाखों लोग विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि हलके में स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षा और रोजगार जैसी मूलभूत समस्याएं हैं। रायतन में बिजली की अनियमित आपूर्ति लोगों के दैनिक जीवन को प्रभावित कर रही है। इसी प्रकार पिछले लगभग 7 वर्षों से बाईपास का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है, जिससे न तो पिंजौर वासियों को ट्रैफिक जाम से निजात मिल पा रही है और दुर्घटनाएं भी बढ़ रही हैं। 2016 में केंद्र की भाजपा सरकार ने एचएमटी ट्रैक्टर फैक्ट्री को बंद कर दिया था, जिससे कालका के हजारों लोग रोजगार के भारी संकट से जूझ रहे हैं। सरकार ने घोषणा की थी कि बंद फैक्ट्री किसी दूसरी कंपनी को दी जाएगी, लेकिन पिछले 8 वर्षों से यह मामला लंबित पड़ा है।

Advertisement

खुद मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि कालका में 100 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा लेकिन सरकार और प्रशासन अभी तक अस्पताल भवन निर्माण के लिए जमीन का मामला ही नहीं सुलझा पाए हैं। रायतन क्षेत्र में मंजूर 66 केवी बिजली सबस्टेशन निर्माण का मामला भी वर्षों से लंबित पड़ा है। इसी प्रकार अमरावती बिजली एसडीओ ऑफिस कार्यालय का मामला भी लंबित है। कालका क्षेत्र के 52 गांव में पेरीफेरी एक्ट की समस्या से लोग परेशान हैं, यही नहीं धारा 7ए लगने के कारण लोगों की जमीनों और मकानो की रजिस्ट्रियां भी नहीं हो पा रहीं, साथ ही कालका विधानसभा क्षेत्र की विशेष कर नगर परिषद कालका, पिंजौर की लगभग 80 अनियमित कॉलोनियों को रेगुलर नहीं किया गया है।

Advertisement
×