मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सामाजिक सुरक्षा पेंशन सत्यापन को लेकर बैठक

सामाजिक सुरक्षा पेंशन सत्यापन के संबंध में जिला कल्याण अधिकारी एवं तहसील कल्याण अधिकारियों के संग उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने समीक्षा बैठक की। बैठक में उपायुक्त रेपसवाल ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों का सर्वेक्षण हिम एसेस (हिम...
सामाजिक सुरक्षा पेंशन सत्यापन को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त मुकेश रेपसवाल।
Advertisement

सामाजिक सुरक्षा पेंशन सत्यापन के संबंध में जिला कल्याण अधिकारी एवं तहसील कल्याण अधिकारियों के संग उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने समीक्षा बैठक की।

बैठक में उपायुक्त रेपसवाल ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों का सर्वेक्षण हिम एसेस (हिम एक्सेस) ऐप के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है। इस सर्वेक्षण का उद्देश्य केवल पात्र व्यक्तियों को ही पेंशन का लाभ प्रदान करना सुनिश्चित बनाना है। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए हिम एसेस ऐप पर ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन सत्यापन का कार्य 31 अगस्त से पूर्व पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में जिला कल्याण अधिकारी चंबा राज बहादुर, तहसील कल्याण अधिकारी अक्षय कुमार, आरती देवी, केसर सिंह, सुरजीत मांडला, धरमवीर बाल विकास परियोजना अधिकारी, राजेश राए अधीक्षक महिला एवं बाल विकास कार्यालय चम्बा बैठक में उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments