ग्राम योजना क्षेत्र की सीमाओं में विस्तार को लेकर बैठक
रामपुर बुशहर, 14 मई (हप्र)
रामपुर बुशहर में आज अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश राज्य वित्तायोग एवं विधायक नन्द लाल की अध्यक्षता में रामपुर योजना क्षेत्र की पुनः सीमाओं को निर्धारित करने के लिए दरशाई, कलना,दत्त नगर, कुमसु, भद्राश व निरथ पंचायतों के जनप्रतिनिधों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में अध्यक्ष ने जानकारी दी कि रामपुर बुशहर योजना क्षेत्र में विस्तार किया जाना है जिसके लिए सम्बन्धित पंचायतों के प्रधानों व उपप्रधानों के साथ मिलकर आज यह बैठक आयोजित की। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लोगो के घरों को आने जाने हेतु रास्ते व सड़क, भवन के चारों ओर खाली जगह रखना व हवा का प्रावधान एवं प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्ष व अतिक्रमण से बचाने के प्रयास होंगे। सम्बन्धित पंचायतों के प्रधानों ने कहा कि इस विषय को पहले ग्राम सभा बैठक के एजेंडे में रखा जाएगा। इस अवसर पर सहायक नगर योजनाकार रामपुर बुशहर प्रियंका भंडारी ने जानकारी दी कि रामपुर बुशहर नगर नियोजन क्षेत्र पहले 660 हैक्टेयर क्षेत्र में लागू है और इस सीमा को बड़ा कर 3047 हैक्टेयर करने का प्रस्ताव है। इस अवसर पर तहसीलदार राजस्व परीक्षित कुमार, नगर एवं ग्राम योजना विभाग के योजना अधिकारी कोमल ठाकुर, कनिष्ठ अभियन्ता सुन्दर सिहं व सम्बन्धित पंचायतों के प्रधान व उपप्रधान उपस्थित रहे।